अमरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के केस में नया मोड़ सामने आया है। केस की सुनवाई कर रहीं जज को अब ट्रंप के वकीलों ने उनके मामले से पीछे हटने के लिए कहा है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगे 2020 के चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश से जुड़े एक मामले में नई मांग रख दी है। अमरिकी जिला न्यायालय की जज तान्या चुटकन के कुछ बयानों का हवाला देते हए ट्रंप के वकील ने उन्हें ट्रंप के खिलाफ पूर्वाग्रहों से ग्रसित बताया है।
इस संबंध में ट्रंप के वकीलों का कहना है कि जज चुटकन ने छह जनवरी के अमरिकी संसद भवन कैपिटल हिल में हुई हिंसा के मामले में जिस समय दो आरोपियों को सजा सुनाई थी, तब साफ़ पता चल रहा था कि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ कुछ भी साबित होने से पहले ही उन्हें दोषी मान लिया है।
ट्रंप के वकीलों का कहना है कि जज चुटकन ने अन्य केसों की सुनवाई के साथ यह संकेत दिए हैं कि ट्रंप को सजा मिलनी चाहिए और उन्हें जेल में बंद कर दिया जाना चाहिए। इसलिए उन्हें हटाया जाए।
ट्रंप के वकील इस बात पर अड़े हैं कि कोर्ट में दिए गए दस्तावेजों के मुताबिक, जज चुटकन ने अन्य केसों की सुनवाई के साथ जो संकेत दिए हैं, उससे इस मंशा का साफ पता चलता है कि ट्रंप को सजा देते हुए उन्हें जेल में बंद कर दिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के विरुद्ध 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पलटने से जुड़े मामले की शुरुआत से पहले ही इस तरह के बयान उस समय दिए गए, जब कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी।स्वाभाविक तौर पर इसे जज चुटकन को अयोग्य ठहराए जाने का प्रयास माना जा रहा है।
This seems pretty simple. You don't assume impartiality from a judge who's said these sort of things about you personally.
Now, in 2023 America, are there enough sane people left in the court system to acknowledge this? https://t.co/vOkHfAXtMr
— Breitbart News (@BreitbartNews) September 12, 2023
बताते चलें कि वॉशिंगटन डीसी की एक संघीय अदालत में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मामले की सुनवाई चल रही है। ग्रैंड जूरी ने हाल ही में ट्रंप के खिलाफ मामले में सुनावई की थी। सुनवाई के दौरान विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ ने दलीलों और सबूतों को परखने के बाद अदालत में ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने के प्रयासों का आरोपी माना है। हालाँकि उनके खिलाफ इसी केस में अभी भी सुनवाई जारी है।
दूसरी तरफ तान्या चुटकन की पहचान एक कठोर न्यायाधीश की है। इससे पहले 6 जनवरी 2021 में वाशिंगटन पर हमला करने वाले ट्रंप समर्थकों के लिए एक कठोर दंड देने वाली जज के रूप में वह अपनी पहचान बना चुकी हैं। ये भी बता दें कि तान्या चुटकन को ट्रंप द्वारा नियुक्त फ्लोरिडा के संघीय न्यायाधीश एलीन कैनन की अपेक्षा अधिक कठोर माना जाता है।