एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से शिकस्त दे दी। बारिश के कारण यह मैच दो दिन में पूरा हुआ। भारतीय टीम आज 12 सितंबर को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
रविवार यानी 10 सितंबर को शुरू हुआ भारत पाक मुकाबला बारिश के कारण बाधित रहा। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए। सोमवार को मैच के रिजर्व डे में खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन पूरे किए।
भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए और इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी।
मुक़ाबले के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट लगने के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके।
भारत की तरफ से विराट कोहली ने 94 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स बना डाले। राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाए। कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर जब स्कोर 147 रन था तो बारिश के चलते खेल रुक गया। रिजर्व डे पर यहीं से भारत ने आगे खेलना शुरू किया लेकिन इस बीच पाकिस्तान के हारिस रऊफ की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण, उनसे गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला लिया गया।
#AsiaCup के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। मैच में कोहली और के एल राहुल ने ताबड़तोड़ कर सोमवार को मैच शुरु होते ही पाकिस्तान की हार की नींव डाल दी थी। #INDvsPAK https://t.co/gYlUbScK9b
— Navjivan (@navjivanindia) September 12, 2023
विराट और राहुल ने सधी हुई पारी खेली। राहुल ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि विराट ने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
विराट अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आए और अगली 29 गेंदों में उन्होंने 50 रन बना डाले। विराट ने ये रन दौड़ लगाकर बटोरे। यह वनडे क्रिकेट में उनका 47वां शतक रहा साथ ही सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से वह महज दो शतक पीछे रह गए हैं।
विराट ने 84 गेंद में अपना शतक पूरा किया। बीते एक वर्ष में वह सात शतक लगा चुके हैं। सर्जरी के बाद पहला मैच खेल रहे राहुल ने 100 गेंदों में अपना वनडे का छठा शतक लगाया।
एक समय में भारत का 40 ओवर में स्कोर 247 रन था और दो विकेट गिरे थे। हालात का फ़ायदा उठाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम 10 ओवर में 109 रन बना डाले।
शाहीन आफरीदी ने 5 ओवर में 42 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके जबकि भारत के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 35 रन देकर चार विकेट लिए थे।
जवाब में पाकिस्तान के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। सबसे ज्यादा 27 रन फ़ख़र ज़मान ने बनाए। इफ़्तिख़ार अहमद और आग़ा सलमान ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आज़म 10 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम आज 12 सितंबर को सुपर-4 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ अपना दूसरा मैच खेलेगी। सुपर-4 में भारत ने अपना खाता खोलते हुए दो अंक जमा कर लिए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के भी दो-दो अंक हैं।