रक्षाबंधन पर घरेलू रसोई गैस के दाम घटाने के बाद अब सरकार कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं पर मेहरबान हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर प्रति यूनिट 158 रुपये सस्ता हुआ है।
तेल कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को रसोई गैस की कीमत में बदलाव करती हैं। इससे पहले अगस्त में भी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें 99.75 रुपये तक कम कर दी थीं।
तेल कंपनियों द्वारा किये गए एलान के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती की गई है। इस बदलाव के साथ दिल्ली में अब 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1522 रुपये हो गई हैं।
Commercial Cylinder Rate: सिलेंडर पर फिर बड़ी राहत, घरेलू सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर भी 157 रुपए हुआ सस्ता#CommercialCylinderhttps://t.co/T4WSwe9bbX
— GNTTV (@GoodNewsToday) September 1, 2023
गौरतलब है कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में जुलाई से पहले भी लगातार दो बार मई और जून में दाम में कटौती की गई थी। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इस वर्ष मई में 172 रुपये की कटौती की गई थी। जून में ये कटौती 83 रुपये हुई थी।
इसी वर्ष अप्रैल में भी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी। कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में सबसे बड़ी कटौती पहली मार्च को हुई थी। उस समय कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट की कमी की गई थी।