आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराकर देशवाशियों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि- ‘मैं साफ देख रहा हूं कि मां भारती जागृत हो चुकी है। विश्व भर में भारत की चेतना और सामर्थ्य के प्रति नया आकर्षण, नया विश्वास पैदा हुआ है, उसे विश्व में अपने लिए ज्योति नजर आ रही है।’
PM Modi: प्रधानमंत्री बोले- भारत के पास सपनों को पूरा करने वाली त्रिमूर्ति, डेमोग्राफी-डेमोक्रेसी हमारी ताकत#PMNarendraModi #IndependenceDay2023 #IndependenceDay #PMModi #NarendraModihttps://t.co/AsuPkxUgQM
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 15, 2023
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू ने देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई दी। अपने बयान में उन्होंने कहा- ‘हम केवल एक व्यक्ति ही नहीं हैं, बल्कि हम एक ऐसे महान जन-समुदाय का हिस्सा हैं जो अपनी तरह का सबसे बड़ा और जीवंत समुदाय है। यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिकों का समुदाय है। जाति, पंथ, भाषा और क्षेत्र के अलावा, हमारी अपने परिवार और कार्य-क्षेत्र से जुड़ी पहचान भी होती है। लेकिन हमारी एक पहचान ऐसी है जो इन सबसे ऊपर है, और हमारी वह पहचान है, भारत का नागरिक होना।’
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, 'भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा' #draupadimurmu #PresidentofIndia #IndependenceDay2023 pic.twitter.com/3ZfCdyw5kK
— India TV (@indiatvnews) August 14, 2023
प्रधनमंत्री ने कहा- 2019 में परफॉर्मेंस के आधार पर आप सभी ने मुझे फिर से अवसर दिया। आने वाले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम पल आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, उसमें हुई प्रगति और सफलता के गौरवगान को इससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करूंगा।’