77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह लाल किले पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन भी इस इस स्वतंत्रता दिवस पर हो रहा है। प्रधानमंत्री ने महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च, 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से किया था।
77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने के साथ एक नई पहल की जा रही है। वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के के सपने को साकार करने का लक्ष्य लिया जायेगा। इस उद्देश्य के लिए देश ‘अमृत काल’ में प्रवेश करेगा।
77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पीएम मोदी लाल किले से समारोह का नेतृत्व करेंगे. देशभर से 1,800 लोगों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. #IndependenceDay #IndependenceDay2023 #15August #PMModihttps://t.co/YaQu4xltpy
— ABP News (@ABPNews) August 13, 2023
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में करीब 1800 लोगों को आमंत्रित किया गया है। मंत्रालय के अनुसार ये अथितियों की ये संख्या पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है।
77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए रक्षामंत्री के साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव गिरिधर अरामने भी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय मेजर निकिता नायर और मेजर जास्मीन कौर प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे।
प्रधानमंत्री के संबोधन के समापन पर एनसीसी के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे। इसके लिए देश के विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट भाग लें रहे हैं।
#IndependenceDay: 15 अगस्त लाल किले पर समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश भर से विभिन्न पेशों से जुड़े 1,800 लोग 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रितhttps://t.co/pU0VbCNxAN#ministryofdefence #independence #wagahborder #army #PMspeech #MoneyControlHindiNews
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) August 13, 2023
इस अवसर पर विशिष्ट 8711 फील्ड बैटरी के बहादुर बंदूकधारी 21 तोपों की सलामी देंगे। प्रधानमंत्री को सलामी स्थल तक ले जाने की ज़िम्मेदारी जनरल ऑफिसर कमांडिंग(जीओसी), दिल्ली क्षेत्र लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ निभाएंगे। यहाँ एक संयुक्त इंटर-सर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सलामी देंगे।
इस वर्ष ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ की ज़िम्मेदारी मेजर विकास सांगवान के हाथों में होगी जबकि थल सेना समन्वय सेवा की भूमिका में है।
प्रधानमंत्री के ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दल में सेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के एक-एक अधिकारी सहित 25 कर्मी तथा नौसेना के एक अधिकारी और 24 कर्मी शामिल होंगे।
12 स्थानों पर‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाए गए हैं। इनमे राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा शामिल हैं।