एप्पल कम्पनी ने इस वर्ष देश के दो बड़े शहरों में अपने रिटेल स्टोर खोले थे। अप्रैल में मुंबई और दिल्ली में खुलने वाले स्टोर पर बिक्री की अच्छी रिपोर्ट मिली है। कंपनी के सीईओ टिम कुक भारत के बाज़ार में स्मार्टफोन की बिक्री प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
भारत के बाज़ार में मिलने वाले रिस्पॉन्स पर कुक का कहना है कि भारत में जून तिमाही में कम्पनी ने राजस्व रिकॉर्ड बनाया और दोहरे अंक में वृद्धि की। आगे कुक कहते हैं कि हमने तिमाही के दौरान अपने पहले दो खुदरा स्टोर भी खोले और निश्चित रूप से यह शुरुआती दौर में है, लेकिन वे हमारी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्मार्टफोन बाजार में 2023 की दूसरी तिमाही में 5% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रहा है साथ ही इसके शिपमेंट में 62% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
भारत में ऐपल कम्पनी की जून तिमाही में रिकॉर्ड आय हासिल होने के बाद कम्पनी का कहना है कि कंपनी सीधे उपभोक्ताओं के लिए ऑफर लाने में अधिक निवेश करना जारी रखेगी।
आईफोन की बिक्री के दम पर हमने भारत में जून तिमाही में बनाया रिकॉर्ड : टिम कुकhttps://t.co/WXH4IcEHIm#WorldMarket #Industry @Apple #QuarterlyResult @tim_cook @ICEA_India #Investmentguruindia pic.twitter.com/uLvNKdmtqZ
— Investment Guru India (@InvGurInd) August 4, 2023
ऐपल के सीईओ टिम कुक दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में कंपनी के प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट हैं। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार भारतीय बाजार की क्षमता को देखते हुए अभी भी ऐपल की यहां बहुत कम हिस्सेदारी है।
ऐपल उपभोक्ताओं के लिए ऑफर लाने के साथ भारतीय बाज़ार में अधिक निवेश करना जारी रखेगा। अपने बयान में टीम कुक कहते हैं कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और हमें वहां वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए और हम वहां अपनी वृद्धि से बहुत खुश हैं।
गौरतलब है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। यहाँ के बाज़ार में मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन का वर्चस्व है। हालांकि आईफोन की चाहत रखने वालों की भी यहाँ बड़ी संख्या है।