ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ साल 2003 में आई थी। इस महीने ‘कोई मिल गया’ की रिलीज को 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मेकर्स इसे फिर से रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।
फिल्म ‘कोई मिल गया’ की रिलीज के 20 साल पूरे होने के मौके पर इस फिल्म को 30 शहरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 30 शहरों के पीवीआर और आईनॉक्स में 4 अगस्त को रिलीज हो रही है।
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपर हिट फिल्म 'कोई मिल गया' एक बार फिर पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। यह नब्बे के दशक के बच्चों की फेवरेट फिल्म है। इस फिल्म ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं, जिसकी खुशी में निर्माता निर्देशक राकेश रोशन और ऋतिक रोशन ने दर्शकों और फैन्स को बड़ा तोहफा… pic.twitter.com/u091nKnCQ0
— GNTTV (@GoodNewsToday) August 2, 2023
‘कोई मिल गया’ फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन के पिता और निर्देशक राकेश रोशन ने किया था। फिल्म में ऋतिक के अपोजिट प्रीति जिंटा ने काम किया था। ऋतिक की मां का रोल रेखा ने अदा किया था।
दो दशक पहले बनी इस फिल्म पर एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म को अपने बेटे ऋतिक के अभिनय कौशल को हाईलाइट करने के की खातिर बनाया था।
इंटरव्यू में राकेश रोशन ये खुलासा भी करते हैं कि ‘डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की कामयाबी के बाद ऋतिक की आठ फिल्में लगातार फ्लॉप जाती हैं। मीडिया ने ऋतिक को एक हिट फिल्म वाला हीरो का ख़िताब दे दिया था। ऐसे में ऋतिक ने ‘कोई मिल गया’ के जरिए खुद को साबित किया।
बता दें कि ऋतिक ने इस फिल्म में मानसिक रूप से कमजोर लड़के का किरदार निभाया है। इसके लिए उन्होंने खास तैयारी की थी। म्हणत का नतीजा सामने आया और ‘कोई मिल गया’ जबर्दस्त हिट हुई।
राकेश रोशन तब तक इसकी फ्रेंचाइजी को लेकर कोई प्लान नहीं कर सके थे। ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ देखते हुए उन्हें इसकी फ्रेंचाइजी का ख्याल आया और इस तरह कृष का निर्माण हुआ। निर्देशक का कहना है कि अब वह ‘कृष 4’ लाने की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 2024 में इस फिल्म पर काम शुरू होगा।