रविवार से जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास अंतरराष्ट्रीय रेल लाइन पर भारत और नेपाल के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया। इस अंतरराष्ट्रीय रेल लाइन की शुरुआत नेपाल के परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने की।
इस अवसर पर भारतीय दूतावास के उप प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव, मधेश प्रदेश के स्थानीय नेता व सरकारी अधिकारी मौजूद थे। उम्मीद की जा रही है कि इससे नेपाल में व्यापार पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह रेल लाइन भारत और नेपाल की जानता के मध् संबंधों को और मज़बूत करेगी।
कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3 किलोमीटर है। इस रेल मार्ग पर पांच स्टेशन हैं जिनके नाम कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा हैं। नेपाली मंत्री प्रकाश ज्वाला ने कहा कि यह रेल कनेक्टिविटी दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को जबरदस्त बढ़ावा देगी और नेपाल में व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ाएगी।
नेपाल-भारत को जोड़ने वाली कुर्था-भंगहा-बिजलपुरा रेल खंड पर रेल का परिचालन शुरू#ddbiharnews #Nepal #India@DDNEWSHINDI @MIBINDIA @PIBHINDI @airnews_patna @ROB_Patna pic.twitter.com/mtbFb71uyq
— DD News Bihar | डीडी न्यूज बिहार (@ddnewsBihar) July 16, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस व्यवस्था के लिए भारत ने 783.83 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता दी है। रेल लाइन परियोजना का दूसरा चरण 68.7 किलोमीटर लम्बा होगा जो जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार है।
गौरतलब है कि बीते माह नेपाली प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की भारत यात्रा के दौरान कुर्था-बिजलपुरा रेल खंड नेपाल सरकार को सौंप दिया गया था। पिछले साल अप्रैल में जयनगर से कुर्था तक पहले चरण का उद्घाटन किया गया था। बिजलपुरा को बर्दीबास से जोड़ने वाले तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।
नेपाल में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के मक़सद से सीमा पार रेल लाइन से व्यवस्था पर मंत्री ज्वाला ने नेपाल में रेल क्षेत्र सहित बुनियादी ढांचे के विकास में निरंतर समर्थन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। अनुमान है कि इस परियोजना के साथ भारत और नेपाल के बीच भौतिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जो भारत सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति का एक महत्वपूर्ण तत्व है।