एशिया कप 2023 टूर्नामेंट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।जानकारी के अनुसार ये टूर्नामेंट सितंबर में होगा और इसकी मेज़बानी पाकिस्तान करेगा।
हालाँकि अभी इससे सम्बंधित पूरी खबर आणि बाक़ी है। खबर है कि टूर्नामेंट के कुछ मैच पाकिस्तान के बाहर भी करवाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 13 जून को काउंसिल की ओर से टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल की जानकारी सामने आ जाएगी।
एशियन क्रिकेट काउन्सिल यानी एसीसी से एशिया कप के लिए पीसीबी के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिलना लगभग तय है। बीसीसीआई सचिव जय शाह पिछले वर्ष ही कह चुके हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल बनाया गया है।
बड़ी खबर: पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा सकता है एशिया कप 2023, PCB के हाइब्रिड मॉडल पर ACC लगा सकता है मुहरhttps://t.co/603oLe9zqM@TheRealPCB @BCCI #AsiaCup2023 pic.twitter.com/aH5IaAoClc
— Sports Tak (@sports_tak) June 11, 2023
ख़बरों के मुताबिक़ टीम इंडिया के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किये जा सकते है। भारत और पाकिस्तान के बीच भी श्रीलंका में देखने को मिल सकता है।
हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप 2023 के चार मैचों का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेले जा सकते हैं। उम्मीद है कि इन मैच में पकिस्तान के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका का शेड्यूल बनाया जायेगा।