बुल्गेरियाई लेखक जॉर्जी गोस्पोडिनोव और अनुवादक एंजेला रोडेल ने “टाइम शेल्टर” के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार अपने नाम किया। हास्य उपन्यास’ टाइम शेल्टर’ अवसाद की दास्तान है। इस उपन्यास के लिए 50,000 पाउंड यानी 62,000 डॉलर की पुरस्कार राशि लेखक और अनुवादक को दी गई है।
डार्क कॉमिक मेमोरी उपन्यास ‘टाइम शेल्टर’ ने पुरस्कार के लिए अन्य पांच फाइनलिस्ट को पछाड़ दिया। ‘टाइम शेल्टर’ एक ऐसे क्लिनिक की दुनिया के दर्शन कराता है जहाँ अतीत को फिर से बनते दिखाया गया है। उपन्यास में प्रत्येक मंजिल एक अलग दशक के दर्शन कराती है। ये उपन्यास डिमेंशिया से ग्रस्त लोगों को उनकी यादों की सैर कराता है। आधुनिक दुनिया से परे माहौल का बखान करता ये उपन्यास आकर्षण के साथ उत्सुकता का भी केंद्र बन जाता है।
बुल्गेरियाई लेखक जॉर्जी गोस्पोडिनोव और अनुवादक एंजेला रोडेन ने जीता इस बार का इंटरनेशनल बुकर प्राइज।
उपन्यासकार और कवि गोस्पोडिनोव का जन्म 1968 में हुआ और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधुनिक बुल्गेरियाई लेखक के रूप में पहचान मिली। उनकी रचनाओं का 25 भाषाओं में अनुवाद किया गया है। उपन्यास के नामांकन पर गोस्पोडिनोव कहते हैं कि यह न केवल मेरे देश से बल्कि बाल्कन से भी लेखकों को प्रोत्साहित करता है, जो अक्सर खुद को अंग्रेजी बोलने वालों के क्षेत्र से बाहर महसूस करते हैं।
We are delighted to announce that the winner of the #InternationalBooker2023 is ‘Time Shelter’ written by @Gospodinov68 and translated by @rodel_angela – congratulations! pic.twitter.com/rGwDKpz2mQ
— The Booker Prizes (@TheBookerPrizes) May 23, 2023
जॉर्जी गोस्पोडिनोव इस समय 55 वर्ष के हैं। जॉर्जी बताते हैं कि उन्होंने 2016 में उस समय इस उपन्यास को लिखना शुरू किया था जब डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव और यूके के ब्रेक्जिट जनमत संग्रह के वर्ष में इन हालात को महसूस किया था। जॉर्जी बताते हैं कि इस समय में वातावरण में चिंता का माहौल था।