आईपीएल 2023 अपने सफर के अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। अब हर टीम के लिए मुक़ाबला कांटे की टक्कर वाला है। आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होगी। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इससे पहले मुंबई ने अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था जबकि लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके ही घर में शिकस्त दी थी। इस सीजन में इन दोनों टीमों का पहली बार सामना होगा।
अंक तालिका की बात करें तो मुंबई 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जबकि लखनऊ की टीम 13 अंको के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का फासला है। ऐसे में आईपीएल के अंतिम चरण में दोनों टीमों के लिए डू और डाई वाली स्थिति बनी हुई है।
इस आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक सिर्फ दो मुकाबले हुए हैं, इनमे दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ ने मुंबई को शिकस्त दी है।
#IPL2023: आईपीएल मैच में आज लखनऊ-मुंबई की टक्कर, जानिए मुकाबले से जुड़ा सब कुछ#MIvsLSG #LSGvsMI #CricketTwitter https://t.co/1ccIAMuewH
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 16, 2023
आज का मैच इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा। यहाँ की पिच स्पिनर्सके लिए बहुत उपयोगी है। लाल मिटटी से बनी इस पिच की बॉउंड्री काफी बढ़ी हैं।
इकना के इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 6 मैच खेले गए हैं। जीत के क्रम में बात करें तो यहाँ पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 3 मैच फतह किये हैं जबकि टारगेट चेस करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं। .इसमें से एक मैच रद्द हुआ है। एक्सपर्ट कहते हैं कि इस पिच पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को एडवांटेज मिलता है।