अभिनेत्री सोनम बाजवा ने बॉलीवुड में हमेशा से निशाने पर रहे मुद्दे भाई-भतीजावाद के खिलाफ बात की।
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब फिल्म की दुनिया से ताल्लुक़ रखने वाली एक अभिनेत्री सोनम बाजवा का कहना है कि बॉलीवुड में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया था।
हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनम बाजवा ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की परंपरा के बारे में बात की और कहा, ‘सारा अली खान और अनन्या पांडे जैसे स्टार किड्स की करण जौहर जैसे फिल्म निर्माताओं तक आसानी से पहुंच है, जो जब चाहें अपने घरों में जाकर ऑडिशन दे सकते हैं।
सोनम बाजवा जल्द ही पंजाबी फिल्म Godday Godday Chaa में नजर आएंगी। https://t.co/wFTXsP5B6H
— Jansatta (@Jansatta) May 2, 2023
बॉलीवुड से दूर रहने की वजह पर एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड में अपने प्रति ऐसा रवैया देखकर उन्हें काफी निराशा हुई थी।
एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उनके पास यह सुविधा होती तो वह भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होतीं।
गौरतलब हो कि भारतीय पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘गोडे गोडे चा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।