पीलीभीत से भाजपा संसद वरुण गांधी एक बार फिर से सक्रिय हुए हैं। पिछले दिनों उनकी सक्रियता पर कयास लगाए जा वरुण गांधी बीजेपी छोड़ सकते हैं। वरुण ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है।
अब अनुमान लगाया जा रहा है कि वरुण गांधी 2024 के लिए एक बार फिर से पीलीभीत से तैयारी कर रहे हैं। भाजपा संसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की बीसलपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कोयला डिपो को हटाए जाने की मांग की है।
भाजपा संसद वरुण गांधी ने अपने पत्र में लिखा- “मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद पीलीभीत के मोहल्ला हबिबुल्लाह खां, गांधी नगर कॉलोनी बीसलपुर में कॉलोनी के पास ही रेलवे स्टेशन स्थित है। यहां पर कोयला उतार का कार्य हो रहा है। जिससे की कोयले की धूल हवा में उड़ कर लोगों के घरों में जा रही है। घरों की छत काली होने के साथ ही मोहल्ले के बुजुर्ग व बच्चे अस्थमा जैसी गंभीर का शिकार हो रहे हैं।”
अपनी ही पार्टी के खिलाफ मुखर रहने वाले पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के तेवर अब नरम पड़ गए हैं.#Pilibhit #VarunGandhi #UttarPradesh https://t.co/D5Munj2bsD
— ABP Ganga (@AbpGanga) March 20, 2023
बीते कई दिनों से इस कोयला डिपो को हटाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में अपने लिखे पत्र में वरुण गांधी आगे लिखते हैं- “मेरा आपसे आग्रह है कि उपरोक्त समस्या को गंभीरता पूर्वक देखते हुए कोयले उतार का कार्य बंद करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।”