लाहौर: लाहौर के ज़मान पार्क के बाहर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पुलिस और रेंजर्स के बीच तनाव जारी है।
पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पीटीआई और पुलिस आमने-सामने हो गई। एक बार फिर पीटीआई और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हुई। इन झड़पों में दर्जनों पुलिसकर्मी और पीटीआई कार्यकर्ता घायल हो गए।
Residence of former Prime Minister of Pakistan Imran Khan is currently under attack by this fascist regime. #زمان_پارک_پُہنچو pic.twitter.com/zsuOWn2aWt
— PTI (@PTIofficial) March 15, 2023
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस की कार्रवाई को कई घंटे बीत चुके हैं। अभियान में तीन जिलों की पुलिस शामिल है। माल रोड पर रेंजर्स भी मौजूद हैं।
इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर फिर बवाल और गोलीबारी, PTI समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प; कई घायल #ImranKhan #Pakistan #PakistanPoliticalCrisis https://t.co/Di0JNaaflf
— Dainik Jagran (@JagranNews) March 15, 2023
ज़मान पार्क और आसपास के इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मॉल रोड के आसपास स्थित शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है जबकि अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है।
लाहौर हाई कोर्ट ने कल सुबह तक पुलिस कार्रवाई रोकने का आदेश दिया है। पुलिस ने कल पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया था, जिसके बाद पीटीआई कार्यकर्ता देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।