नई दिल्ली। आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा की वेबसाइट पर जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) का लिंक मिला है। इतना ही नहीं, नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की साइट पर भी जमात-उद-दावा के ट्रेनिंग प्रोग्राम का पूरा ब्योरा दिया गया है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने नाइक के उपदेशों को आपत्तिजनक बताते हुए कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब बांग्लादेश में हुए आतंकी हमलों में जाकिर के उपदेशों का जिक्र आया है। जिसके बाद जाकिर नाइक को बैन करने की मांग तेज हो गई। विरोध और विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार ने जाकिर नाइक के भाषणों और उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, नाइक के साथ अभी तक किसी आतंकी घटना के तार नहीं जुड़े हैं. उनके खिलाफ जो भी मामले हैं वो घृणा फैलाने के हैं।
मोदी सरकार ने जाकिर नाइक के भाषणों को अत्यंत आपत्तिजनक बताया है। जिस पर गृह मंत्रालय अध्ययन करने के बाद उचित कार्रवाई करेगा। दूसरी ओर, जाकिर नाइक ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी मरने-मारने की बात करता है वह कुरान के खिलाफ़ है। ये कहना गलत है कि मैं आतंकियों को उकसा रहा हूं, मैं आतंकवाद के पूरी तरह खिलाफ हूं.।’