नई दिल्ली: लंदन में राहुल गांधी के दिए बयान पर अभी भी बहस जारी है। सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में इस बात पर जमकर हंगामा हुआ।
राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसदों ने उनसे देशवासियों और सदन से माफी मांगने की बात कही। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है। उन्होंने ने मांग की कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए।
राहुल के बयान पर संसद में हंगामा: राजनाथ बोले- राहुल गांधी ने देश का अपमान किया, गोयल बोले- सदन से माफी मांगे#Parliament #ParliamentBudgetSession #budgetsession2023 #RajnathSingh #RahulGandhi #PiyushGoyalhttps://t.co/iUNbtsK6Bl
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 13, 2023
राज्यसभा में पीयूष गोयल ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है। भारत में बोलने की आज़ादी है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं। उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है आगे उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए।