शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई परिसरों पर छापेमारी की। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र पर निशाना साधा है। खरगे ने इस घटना को पानी सिर के ऊपर जाने की बात कही है।
10 मार्च को ईडी ने बिहार के कई शहरों स्थानों पर नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी जांच के तहत छापेमारी की। इस बीच आरजेडी प्रमुख की तीन बेटियों के परिसरों में तथा अन्य नेताओं के वहां छापे मारे गए। ईडी ने आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना, अमित कत्याल, नवदीप सरदाना और प्रवीण जैन के ठिकानों पर छापे मारे।
पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री @yadavtejashwi के घर पर ED बैठा रखी है।
उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। @laluprasadrjd जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई।
अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 10, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लिए गए इस एक्शन पर मोदी सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। खरगे ने इस बाबत ट्वीट करते हुए लिखा- ”पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ईडी बैठा रखी है। उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने एक अन्य ट्वीट में सवाल किया है- ”मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है। जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थीं? जब ‘परम मित्र’ की संपत्ति आसमान छूती है तो जांच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी!”
हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 10, 2023
प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया- ”हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधू को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतरकर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?”
मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है।
जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियाँ कहाँ थी ? जब “परम मित्र” की संपत्ति आसमान छूती है तो जाँच क्यों नहीं होती?
इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 10, 2023
एक अन्य ट्वीट में आरजेडी प्रमुख ने सत्ता को आड़े हाथों लेते हुए लिखा- ”संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार और पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस छापे में ईडी ने तकरीबन 540 ग्राम सोना और 1.5 किलो सोने के गहने जब्त किये हैं। इसके अलावा 53 लाख रुपये की नकदी और 1900 अमेरिकी डॉलर भी इस छापे के दौरान जब्त किये जाने का समाचार है।
बताते चलें कि जिस समय लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे और यूपीए-1 की सरकार सत्ता में थी, उस समय ये कथित घोटाला अंजाम दिया गया था।