दिल्ली की केजरीवाल सरकार में अब दो नए मंत्रियों की नियुक्ति होने वाली है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे राष्ट्रपति से मंजूर होने के बाद नए मंत्रियों की नियुक्ति होगी।
सीबीआई द्वारा 2021-22 की आबकारी नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन करीब नौ महीने को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया और तभी से सत्येंद्र जैन जेल में हैं।
दिल्ली में आतिशी और सौरभ भरद्वाज नए मंत्री होंगे, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह लेंगे #Atishi #SaurabhBharadwaj #ArvindKejriwal #Delhi #ManishSisodia @ramm_sharma pic.twitter.com/SGsUb2imOd
— Zee News (@ZeeNews) March 1, 2023
मंगलवार को दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पार्टी के बाद अब पार्टी में ये दो प्रमुख पद रिक्त हैं जिन पर जल्दी ही नियुक्ति सम्बन्धी जानकारी मिलेगी।
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद सूत्रों के अनुसार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के विभाग को मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बांटा गया है. #KailashGahlot #RajkumarAnand #AAP pic.twitter.com/WmCbMcpK7k
— ABP News (@ABPNews) February 28, 2023
मनीष सिसोदिया के पास इस समय 18 विभाग थे। सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद वह इनके विभागों की ज़िम्मेदारी भी संभाल रहे थे। मनीष सिसोदिया पार्टी की प्रमुख योजनाओं का नेतृत्व करते रहे हैं।
सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के इस्तीफे को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सिसोदिया की गिरफ्तारी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। ये सब ऐसे समय में हुआ है जब दिल्ली का बजट पेश होना है। मनीष सिसोदिया की गिनती वर्तमान में बेहतरीन एजुकेशन मिनिस्टर के रूप में होती है। साथ ही देश अब चुनावी माहौल बनने लगा है। उपमुख्यमंत्री इन सभी कामों में केजरीवाल का साथ निभाते रहे हैं।