अमेरिकी गायिका और संगीतकार बियॉन्से ने ग्रैमी अवार्ड्स में रिकॉर्ड 32 अवार्ड अपने नाम कर लिए हैं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट के दौरान बियॉन्से ने 4 अवॉर्ड जीते हैं।
लॉस एंजिल्स में ग्रैमी अवॉर्ड 2023 अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया जहां कई सारे दिग्गज सिंगर्स और म्यूजिशियन्स ने परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया। ग्रैमी अवॉर्ड्स में हर बार की तरह इस बार भी बियॉन्से छाई रहीं और वे ग्रैमी के इतिहास में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर बन गईं। बियॉन्से को इस बार बेस्ट डांस/इलेक्ट्रिक म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।
बेयॉन्से ने अपने करियर में 32वीं बार ग्रैमी अवॉर्डस को जीतकर इतिहात रच दिया है।#Beyonce #GRAMMYs #GRAMMYsTNT pic.twitter.com/hk7Jbu0IZv
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 6, 2023
गौरतलब है कि बियोंसे से पहले 31 ग्रैमी अवॉर्ड्स जीतने का रिकॉर्ड बल्गेरियाई मूल के ब्रिटिश म्यूजिक डायरेक्टर जॉर्ज सोल्टी के नाम था।
अपना 32वां पुरस्कार जीतने के बाद बियॉन्से ने कहा- ‘मैं भावुक नहीं होने की कोशिश कर रही हूं। मैं बस इस रात का लुत्फ उठाने की कोशिश कर रही हूं।’
बियॉन्से ने अपने एल्बम ‘रेनेसांस’ के लिए चार पुरस्कार जीते। यह बेयोंस का सातवां सोलो स्टूडियो एल्बम है।