बादशाह शाहरुख खान ने मां बनने के बाद अपनी को-स्टार आलिया भट्ट को एक नया खूबसूरत नाम दिया है। बीते कल शाहरुख खान ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ एक सेशन रखा, जिसमें एक्टर ने फैन्स द्वारा पूछे गए सवालों के दिलचस्प जवाब भी दिए।
इस सेशन के दौरान एक फैन ने एक्टर से सवाल पूछा कि आलिया भट्ट आपको ‘SRK’ की जगह सिर्फ ‘SR’ क्यों बुलाती हैं?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘एसआर’ का मतलब स्वीट एंड रोमांटिक या शायद सीनियर एंड रिस्पेक्टेबल या शायद सिर्फ शाहरुख हो सकता है।
Could mean sweet& romantic or maybe senior & respected or maybe just shah rukh https://t.co/9o9kFYGcWJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
शाहरुख खान के फैन द्वारा पूछे गए सवाल पर पैदा हुए भ्रम को आलिया भट्ट ने खुद दूर किया।
आलिया भट्ट ने शाहरुख खान और उनके फैन के बीच हुई इस बातचीत का हिस्सा बनते हुए लिखा कि मैं आपको ‘एसआर’ इसलिए बुलाती हूं क्योंकि आप बहुत स्वीट और रिस्पेक्टेबल (स्वीट एंड रेस्पेक्टेबल) हैं। उन्होंने आगे लिखा कि 25 जनवरी से मैं आपको पठान कहकर बुलाऊंगी।
More like sweet and respected 🙂
But from 25th Jan I’m going to switch to calling you Pathaan 🔥❤See I’m so creative na 🤩 https://t.co/6rAAkvwXZi
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 4, 2023
जिस पर शाहरुख खान ने जवाब में लिखा कि ठीक है लिल, और अब मैं तुम्हें ‘लिल अम्मा भट्ट कपूर’ कहूंगा!
Done lil one. And I am now going to call u lil Amma Bhatt Kapoor! https://t.co/QzKQ862BDN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
गौरतलब हो कि शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में साथ काम किया था और अब इन दोनों अभिनेताओं के बीच उम्र में इतना बड़ा अंतर होने के बावजूद इनके बीच एक दूसरे के साथ काफी अच्छे दोस्ताना संबंध हैं।
फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के बाद दोनों ने 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ भी प्रोड्यूस की थी। इतना ही नहीं शाहरुख खान और आलिया भट्ट अक्सर अपने इंटरव्यूज में एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं।