10 दिसंबर को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा (यूडीएचआर) को लागू किया था, लेकिन 74 साल बीत जाने के बावजूद लाखों लोग इससे वंचित हैं।
मानवाधिकार संरक्षण के लिए 10 दिसंबर का दिन बेहद खास है। संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
Human Rights Day 2022 Wishes: मानवाधिकार दिवस की बधाई, शेयर करें ये WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers और HD Images #HindiNews #HumanRightsDay #HumanRightsDay2022 #InternationalHumanRightsDay https://t.co/pSZdxWS1v9
— लेटेस्टली हिंदी (@LatestlyHindi) December 10, 2022
मानवाधिकार दिवस लोगों को उनके अधिकारों और उनके साथ होने वाले सभी भेदभावों को समाप्त करने की कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है। साथ ही ये बताता है कि अन्य लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान और सहयोग भी ज़रूरी है।