तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की और बढ़ने वाले चक्रवाती तूफान मैंडूस को देखते हुए इन इलाक़ों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफ़ान के आज देर रात चेन्नई के करीबी तट से गुजरने का अनुमान है। चक्रवात के खतरे से बचने के लिए मौसम विभाग ने तमिलनाडु में चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कांचीपुरम में रेड अलर्ट जारी किया है।
चक्रवात मैंडूस के आज मध्यरात्रि तक आंध्र प्रदेश के हरिकोटा तट को पार करनेका अनुमान है। हालात से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा 10 जिलों में एनडीआरएफ तथा राज्य सुरक्षा बल की 12 टीमों को तैनात कर दिया गया है। यहाँ चेत्रई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कांचीपुरम जिलों के सभी स्कूल और कॉलेजों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है।
आज विकराल रूप ले सकता है साइक्लोन ‘मैंडूस’, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में अलर्टhttps://t.co/S2jNZSKj7Q
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) December 9, 2022
मौसम विभाग के मुताबिक़ बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवात मैंडूस के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इन परिस्थितियों में 105 किमी-प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। शुक्रवार को मध्यरात्रि के आस-पास ये तूफ़ान महाबलीपुरम के पास तमिलनाडु तट पर पहुंचेगा। कुछ समय बाद ये चक्रवाती तूफान कमजोर हो जाएगा।
इस सम्बन्ध में भारतीय मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी करने के साथ ये जानकारी दी गई थी कि तमिलनाडु में आठ दिसंबर को भारी बरसात की संभावना है। इसके अलावा नौ दिसंबर को अविल्लुपुरम, कुड्डालोर, माइलादुथुराई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टई के साथ पुडुचेरी और कराईकल इलाक़ों में भरी बारिश की उम्मीद है। तमिलनाडु के नमक्कल, थिरुपुर, कोयम्बटूर, नीलगिरी, डिंडीगुल, थेनी, मदुरै, शिवगंगई, विरुधुनगर और तेनकासी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।