कोरोना महामारी के दौरान हुई मुश्किलों पर बनी ‘इंडिया लॉकडाउन’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर हर किसी को अपनी आपबीती से दो चार करा रहा है।
स्ट्रीमिंग वेबसाइट ज़ी फाइव द्वारा निर्मित, ‘लॉकडाउन इंडिया’ का निर्देशन जाने-माने फिल्मकार मधुर भंडारकर ने किया है। इसमें श्वेता बसु प्रसाद, प्रतीक बब्बर, अहाना कुमारा, साई ताम्हणकर और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
ढाई मिनट केइस ट्रेलर में लॉकडाउन लागू होने के बाद दिहाड़ी मजदूरों, घरेलू कामगारों, पायलटों, वेश्याओं और छात्रों सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दिखाया गया है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों के लोग लॉकडाउन के पहले 21 दिनों तक इस उम्मीद में एक कठिन जीवन जी रहे हैं कि निर्धारित अवधि के बाद सभी व्यवसाय फिर से खुल जाएंगे, लेकिन जब सरकार 21 तक और लॉकडाउन की घोषणा करती है तो हर कोई अधिक चिंतित हो जाता है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन से हर तबके के लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति में बदलाव आया है।
फिल्म का ट्रेलर जारी करते हुए यह जानकारी भी दी गई थी कि यह अगले महीने 2 दिसंबर को जी फाइव पर रिलीज होगी।