एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में रहते हैं। फिल्म शेरशाह इन्हे काफी करीब भी पाया गया था और दोनों की कैमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल भी जीता था। इस बीच अब दोनों के शादी की खबरें सामने आ रही हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा की शादी को लेकर ये खबरहै कि ये कपल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध सकता है। खबर ये भी है कि पहले दोनों अपनी शादी को रजिस्टर करवाएंगे और उसके बाद इसका जश्न मनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोनों दिल्ली में शादी करेंगे। इस जश्न की पार्टी से लेकर रिसेप्शन तक की पूरी तैयारी हो गई हैं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द करेंगे शादी, जानें किस दिन लेंगे सात फेरे!https://t.co/lZfzqJw30K
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) October 11, 2022
फैंस को ये भी याद होगा कि कुछ दिनों पहले इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें तेजी से सामने आई थीं। कहा जा रहा था कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि जब फिल्म भूल भुलैया 2 के एक इवेंट में सिद्धार्थ और कियारा फिर साथ में नजर आए तो कहा गया कि अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। फिलहाल इन दोनों की ओर से अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।