अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वालेआईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत की महिला टीम भी हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ अपना मैच खेलेगी।
अफ्रीका में आयोजित होने वाले इस खेल आयोजन का कार्यक्रम सोमवार को घोषित किया गया। केपटाउन के न्यूलैंड्स में ग्रुप बी में संघर्ष के बाद भारत 15 फरवरी को अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज से टक्कर लेगा।
महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह महामुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा.#WomenT20WorldCup #TeamaIndia #Pakistan https://t.co/BxqAAkt7Mk
— ABP News (@ABPNews) October 4, 2022
इन खेलों के आयोजन का पहला मैच 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया की 10 टीमें शामिल हो रही हैं। टूर्नामेंट में 15 दिनों में केप टाउन, पार्ल और गक्बेरहा में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। 26 फरवरी 2023 को फ़ाइनल में विजय होने वाली टीम को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में विजेता का खिताब दिया जायेगा।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं। ग्रुप बी में महिला टी20 विश्व कप के आठवें सीजन में इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड शामिल हैं।