बाजार में छह दिनों से करोबारी गिरावट जारी थी। आज गुरुवार को बजार में कुछ खूशीवाले बदलाव के संकेत दिखे। सेंसेक्स 514 अंकों की बढ़त के साथ 57,112.43 अंकों के स्तर पर ट्रेड करता नज़र आया। जबकि निफ्टी में भी 151.30 अंकों की मजबूती देखने को मिली और ये 17,009.90 अंक के स्तर पर पहुंचा।
बाजार में शुरुआती कारोबार में एक्सिस बैंक के शेयरों तीन फीसद की तेजी के साथ बढ़त दिखा रहे थे जबकि मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में मजबूती देखने को मिली। इस बीच नायका के शेयरों में पांच फीसद की बढ़ोत्तरी नज़र आई।
कारोबारी शुरुआत में सेंसेक्स उछाल के साथ 57 हज़ार जबकि निफ्टी 17 हज़ार टच कर गया।
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक़ फैशन ब्रांड नायका आने वाली तीन अक्टूबर को बोर्ड की बैठक करेगा। इस बैठक में बोनस शेयर पर विचार किया जा सकता है।
https://twitter.com/hindinewsbuzz/status/1575336716990382080
सुबह की शुरुआत में नार आने वाली बढ़ोत्तरी के नतीजे में 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर दिखे। गुरुवार के कारोबारी सेशन टाटा स्टील सबसे मज़बूत नज़र आया। इसके बाद FIIs और DIIs ने अच्छे बढ़ोत्तरी के संकेत दिए।