रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दे दी। पाकिस्तान टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट गवांकर इस लक्ष को हासिल कर लिया। भारत को विजय दिलाने वाले पंड्या अंत तक डटे रहे।
पकिस्तान की इस हार के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 10 विकेटों से मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया है। इस जीत में पूरी भारतीय टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ऑलराउंडर हार्दिक टीम इंडिया की जीत के सबसे मज़बूत खिलाडी साबित हुए। पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन दिए और तीन विकेट गिराए। इसके बाद बल्लेबाजी की कमान सँभालने के साथ ही उन्होंने टीम को जीत दिलाने वाली पारी खेली। रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। पांड्या ने 17 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया ने आज के एशिया कप मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई : पीएम मोदी#asiacup2022 #NarendraModi #INDVsPAk pic.twitter.com/PMJT4LGXLt
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) August 28, 2022
टीम इंडिया की ओर से भुवी ने अपनी घातक गेंदबाजी की शुरुआत के साथ पाकिस्तान पर धाक जमा ली थी। तीसरे ओवर में ही उन्होंने कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया। भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 26 रन दिए और 4 विकेट लिये। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह सबसे बेस्ट बॉलिंग परफाॅर्मेंस है। भुवी इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी भी बन गए हैं।