सप्ताह के अंतिम दिन आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स की उछाल से बीएसई सेंसेक्स ने 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ ओपनिंग की। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी भी 17,100 से ऊपर पहुंच गया। रूपये में भी 30 पैसे की मज़बूती देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स की 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त की ओपनिंग के बाद 600 अंकों की बढ़त दर्ज हुई साथ ही एनएसई निफ्टी 17,100 से ऊपर पहुंचा। इस उछाल ने सेंसेक्स को 649.21 अंकों के साथ 1.14% की तेजी दिलाते हुए 57,507 के स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी में 207.25 अंकों यानी 1.22% की बढ़त के साथ 17,136.85 के स्तर पर ट्रेड करता नज़र आया।
ये दोनों बेंचमार्क इंडेक्स तीन महीनों के सबसे ऊंचे स्तर को छूते दिखे। इससे पहले सेंसेक्स अप्रैल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था जबकि निफ्टी मई की शुरुआत वाले स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स पर टाटा स्टील, बजाज फिनजर्व, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और एनटीपीसी सबसे ऊपर थे। ज़्यादातर शेयर हरे निशान पर नज़र आ रहे थे। निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनजर्व, एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स और टाइटन लाभ में नज़र आये। जबकि डॉ रेड्डी लैब और सन फार्मा में गिरावट देखने को मिली।
मज़बूत बाजार से आज रुपया भी कुछ मजबूती के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे चढ़कर 79.39 पर नज़र आया।