एक्शन एड और यूनीसेफ के सहयोग से विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया। इसमें अंतर्गत स्कूल से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास पर बात की गई। इस जाकरूकता बैठक को एक्शन एड यूनीसेफ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा योजना के तहत किया गया।
6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा पाना मौलिक अधिकार है, चाहे वह बेटा हो या बेटी। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। स्कूल से वंचित 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से नामांकन कराने में सहयोग किये जाने की अपील की। साथ ही बच्चों से बालश्रम न कराकर मुख्यधारा शिक्षा से जोड़ने को प्रेरित किया। इस अवसर बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत तीन श्रमिक बच्चों को स्वीकृति प्रमाणपत्र वितरित किये गए।
यूनिसेफ के सहयोग से एक्शनएड बाल संरक्षण के साथ सरकार के प्रमुख कार्यान्वयन ढांचे को मज़बूत करने के उद्देश्य से काम कर रहा है। इसका मकसद बच्चों को बालश्रम से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।
रीजनल मैनेजर खालिद चौधरी की सरपरस्ती में एक्शनएड संस्था बड़े ही सुनियोजित तरीके से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रही है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके कार्य व उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके लिए 12 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं द्वारा मोहल्ला क्लास की जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि किस तरह खेल ही खेल में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए।
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर 12 जून को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में में हुआ। यूनिसेफ व श्रम विभाग नया सवेरा के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक नई पहल एक्शन एड यूनिसेफ जनपद बदायूं के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। कार्यकर्ताओं को सराहनीय योगदान किए जाने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें 6 से 14 साल तक के बाल श्रमिक आउट ऑफ स्कूल बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने एवं उन्हें विद्यालय नियमित करवाने पर ये सम्मान मिला।