ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने आरएसएस पर हमला बोलते हुये आरोप लगाया कि वो पीएमटी महाघोटाले में शामिल है। दिग्विजय ने कहा कि इस घोटाले में एसटीएफ ने तीन सौ करोड़ की रिश्वत ली है, लेकिन सीबीआई एसटीएफ के खिलाफ जांच नहीं कर रही है।
दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया कि एसआईटी ने बच्चों और उनके अभिभावकों को तो आरोपी बनाया, लेकिन जिन्होंने पैसे लिए और घोटाला किया, उन्हें बख्श दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में वो सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष मामला रखेंगे। मी़डिया से बात करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई की जांच से तभी संतुष्ट होगी, जब इस मामले में पैसे खाने वाले कटघरे में खड़े होंगे।
दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योग के नाम पर देश को ठगा जा रहा है। बाबा गाय के घी के नाम पर गड़बड़ियां कर रहे हैं। सरकार उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।