प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बर्लिन पहुंचकर छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मिलेंगे। इसके बाद वह एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस समय यूरोप की तीन देशों की यात्रा पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहते हैं। जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की अपनी यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि उनका यूरोप का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों एवं विकल्पों का सामना कर रहा है। जर्मनी में भारत के राजदूत ने इसे प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक यात्रा बताया है। प्रधानमंत्री की तीन देशों की यात्रा में ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक संबंध चर्चा के महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे।
पीएम का यूरोप दौरा Live: जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, IGC बैठक में लेंगे भाग, चांसलर से भी करेंगे मुलाकात#NarendraModi @narendramodi @PMOIndiahttps://t.co/jRlHTJebbW
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 2, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि वह जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर दो मई को बर्लिन पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि शांति और समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी हैं। प्रधानमंत्री मोदी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर कोपनहेगन जाएंगे ऊपर यहाँ से वे दूसरे भारत-नॉॢडक सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी डेनमार्क में अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ बातचीत करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के नेता डेनमार्क और भारत के ‘हरित सामरिक गठजोड़’ में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध एवं अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इस यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी पेरिस में रुककर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।