सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा अगले सत्र से साल में केवल एक बार होगी। इसके साथ ही सीबीएसई द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के लिए नया सिलेबस भी घोषित कर दिया गया है।
कोरोना महामारी के बाद सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित करने का निर्णय लिया था। बोर्ड परीक्षा का पहला सत्र वर्ष 2021 के नवंबर दिसंबर माह में पूरा किया जा चुका है। इन बोर्ड परीक्षाओं का दूसरा सत्र अब 26 अप्रैल से शुरू होगा।
सीबीएसई बोर्ड की ओर से कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए नया सिलेबस भी घोषित किया गया है। सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के पाठ्यक्रम को नए सिलेबस में दो भागों में विभाजित नहीं किया है। जबकि इससे पहले जब बोर्ड परीक्षाओं को दो सत्रों में बांटा गया था तो सिलेबस को भी दो भागों में कर दिया गया था। इसे अब फिर से पहले जैसा कर दिया गया है।
सीबीएसई कक्षा 10, 12 का संशोधित पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड द्वारा सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती को बनाए रखा गया है।
बोर्ड द्वारा इस वर्ष के लिए अध्यायों की मात्रा को सीमित रखने का निर्णय लिया है। संशोधित पाठ्यक्रम के तहत इस वर्ष प्रमुख विषयों कुछ कटौती हुई है। कोरोना के कालमें सीबीएसई द्वारा बनाए गए सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती की गई थी। जबकि अब सिलेबस प्री-कोविड स्तर पर है।
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए सिलेबस के में प्रैक्टिकल वाले विषयों केमिस्ट्री, फिजिक्स,साइकोलॉजी, जियोग्राफी, बायोलॉजी की बोर्ड परीक्षा कुल 70 अंकों की होगी। इन सभी के प्रैक्टिकल 30 अंक के होंगे। भाषा की परीक्षा 80 अंको के लिए तथा 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट होगा।
सीबीएसई कक्षा 10, 12 का संशोधित पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड द्वारा सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती को बनाए रखा गया है।