योगी सरकार ने युवाओं को 20 हजार सरकारी नौकरियां और 50 हजार रोजगार के अवसर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने 100 दिनों का लक्ष्य रखा है। साथ ही उत्तर प्रदेश में अगले 5 साल में 5 करोड़ लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रदेश सरकार का संकल्प युवाओं को आगे बढ़ाना और रोजगार देने के संकल्प को तेजी से पूरा करना है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब दूसरी पारी में बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के युवाओं को सरकारी नौकरियों के अवसर देने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। भर्तियों में ईमानदारी और शुचिता को प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिये हैं।
100 दिनों में 20 हजार सरकारी नौकरियां और 50 हजार रोजगार, मुख्यमंत्री जी ने तय किया लक्ष्यhttps://t.co/HlT81gHxwM
— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) March 29, 2022
प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके इसके लिए जिला और मंडल स्तर पर स्टार्टअप्स को खोलने के लिए भी निर्देश दिये गये हैं। पिछले कार्यकाल में योगी की योगी सरकार द्वारा ढ़ाई करोड़ रोजगार और 5 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को देने का दावा किया गया है।