बिग बॉस 11 में हिस्सा ले चुकी महजबी सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया है कि वह अब से हमेशा हिजाब में ही रहेंगी। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए महजबी सिद्दीकी ने अपनी बात सामने रखी है।
पोस्ट में उन्होंने कहा है कि अब वह अल्लाह के रास्ते पर ही चलना चाहेंगी। बिग बॉस स्टार ने यह भी बताया कि वह पिछले एक साल से सना खान को फॉलो कर रही हैं और उनसे प्रभावित होकर ही उन्होंने अल्लाह की राह पर चलने का फैसला लिया है।
https://www.instagram.com/p/CaID6UJvEGT/
महजबी सिद्दीकी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है- ‘मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं 2 साल से बहुत परेशान थी मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा था कि ऐसा क्या करूं जिससे मुझे सुकून मिले…।’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘अल्लाह की नाफरमानी करके इंसान को कभी भी सुकून नहीं मिल सकता है। आप किसी को खुश करने के लिए जितना कुछ भी कर लो लोग खुश नहीं होते हैं। इससे बेहतर है कि अल्लाह को खुश रखा जाए। मैं सना बहन को एक साल से फॉलो कर रही हूं।’ पोस्ट में महजबी आगे लिखती हैं – ‘अल्लाह की इबादत करके मुझे सुकून मिला है और मैं चाहती हूं कि अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ फरमाए और मुझे नेक रास्ते पर चलने की तौफीक फरमाए।’
महजबी सिद्दीकी ने बताया कि वह ग्लैमर की दुनिया से तौबा कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले सना खान और जायरा वसीम ने भी इसी तरह ग्लैमर की दुनिया से दूरी बना ली थी।