एलडीए अफसरों के अनुसार लखनऊ का हुसैनाबाद म्यूजियम और फूडकोर्ट दिसंबर तक तैयार हो जायेगा। इससे पहले कोविड संक्रमण और पुरातत्व विभाग से एनओसी मिलने में देरी के कारण ये काम रुका हुआ था।
एलडीए द्वारा साल 2016 में हुसैनाबाद प्रॉजेक्ट पास किया गया था और 31 जुलाई 2022 तक इसके पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था। अब विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर 2022 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।
अब पर्यटक लखनऊ का इतिहास हुसैनाबाद के म्यूजियम में देख सकेंगे। यहाँ सैलानियों को लखनऊ की संस्कृति और इतिहास की पूरी जानकारी मिल सकेगी साथ ही फूड कोर्ट के पकवान लखनवी ज़ायकों से दिल जीतने की कोशिश करेंगे।
हुसैनाबाद में म्यूजियम और फूडकोर्ट निर्माण के लिए पुरातत्व विभाग से एनओसी मांगी गई थी। यह एनओसी साल 2020 में मिल सकी। तत्पश्चात 31 जुलाई 2020 में हुसैनाबाद के नींबूबाग उपकेन्द्र स्थल पर म्यूजियम ब्लाक और फूड कोर्ट का निर्माण प्रारम्भ किया गया। यह प्रॉजेक्ट के पूरा होने के लिए 31 जुलाई 2022 तक की समय निर्धारित की गई थी। इस बीच निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार और कोविड महामारी के कारण काम समय सीमा से काफी पिछड़ गया।
अब एक बार फिर से वीसी अक्षय त्रिपाठी इस प्रॉजेक्ट का निरीक्षण किया। संशोधित डीपीआर के मुताबिक उन्होंने इंजिनियर और ठेकेदारों को प्रॉजेक्ट पूरा करने का निर्देश दिए हैं। प्रॉजेक्ट से जुड़े एक्सईएन प्रताप शंकर मिश्र के अनुसार दिसंबर तक काम पूरा होने की उम्मीद है।