कर्नाटक : हिजाब विवाद ने कर्नाटक में अब हिंसक मोड ले लिया है। बीते रोज़ यहां हिंसा सेजुड़े मामले सामने आये। यहाँ हिजाब को लेकर विवाद का मामला अब पूरे प्रदेश में फैल गया है। कॉलेज परिसरों में पथराव की घटना हुई जिसके कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने हिजाब विवाद पर सरकार के रुख को दोहराते हुए छात्रों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया है साथ ही बताया कि सरकार द्वारा शुरू की गई एक समान नीति बहुत स्पष्ट है।
सरकार के आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी कॉलेजों में छात्रों को कॉलेज विकास समिति द्वारा चुनी गई पोशाक पहननी होगी। इस आदेश के तहत उन कपड़ों पर और प्रतिबंध लगा दिया जो समानता, अखंडता और सार्वजनिक कानून व्यवस्था को बिगाड़ते हैं।
State govt's stand on uniform policy is very clear. Hearing of a petition filed in the High court by some students on this issue is going on. Govt has declared 3 days holiday for 9-12 standards in order to maintain law & order. I request everyone to maintain peace@CMofKarnataka
— B.C Nagesh (Modi Ya Parivara) (@BCNagesh_bjp) February 8, 2022
बीसी नागेश ने अपने ट्वीट में कहा- “यूनिफॉर्म नीति पर राज्य सरकार का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। इस मुद्दे पर कुछ छात्रों द्वारा उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने 9 से12 फरवरी तक सभी स्कूल-कॉलेज में 3 दिन की छुट्टी की घोषणा की है। कानून और व्यवस्था बनाए रखें। मैं सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध करता हूं।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अगले तीन दिनों तक राज्य में उच्च विद्यालयों तथा कॉलेजों में अवकाश घोषित किया है।
इस मुद्दे पर सीएम ने कहा- ‘‘मैं छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और किसी भी तरह के संघर्ष का कोई स्थान नहीं है। मैं शिक्षकों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखी जाए। मैं संबंधित लोगों से उकसावे वाले बयान देने और स्थिति को न भड़काने के लिए कह रहा हूं, क्योंकि जहां तक छात्रों का सवाल है तो यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है।’’