स्पेन के 35 वर्षीय राफेल नडाल 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब से महज एक कदम दूर हैं। अपनी शानदार परफॉमेंस के आधार पर नडाल ने छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल जीतने पर नडाल 21 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पहले मेंस टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे।
राफेल नडाल ने सेमीफाइनल में सातवीं सीड इटली के माटिओ बैरेटिनी को मात दी। नडाल की हार्ड कोर्ट पर यह 500वीं जीत है। साथ ही वह अबतक 29 बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।
HE'S BACK 🙌 @RafaelNadal defeats Matteo Berrettini 6-3 6-2 3-6 6-3 to reach his 6th Australian Open Final! #AusOpen pic.twitter.com/EodXiqn14N
— Tennis TV (@TennisTV) January 28, 2022
राफेल नडाल ने शुक्रवार को माटिओ बैरेटिनी को मात देकर छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने रॉड लेवर एरेना में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के बैरेटिनी को तीन सेटों तक चले मुकाबले में शिकस्त दी। नडाल ने 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से मुकाबला अपने नाम किया। नडाल ने दो घंटे और 55 मिनट में जीत दर्ज की। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।
अब तक सिर्फ एक बार 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत सके नडाल ने पहले दोनों सेटों में दबदबा बनाए रखा और इतालवी प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट के चारों ओर घुमाया। दूसरे सेट में उन्होंने 4-0 की बढत बना ली और बैरेटिनी 11 प्रयासों में सिर्फ एक बार अपनी दूसरी सर्विस पर अंक बना सके।