पाकिस्तान: लाहौर हाईकोर्ट की जस्टिस आयशा ए मलिक पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश बन गई हैं। पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास में यह एक ये एक बेहद ख़ास और ख़ुशी का दिन है।
पिछले सप्ताह पाकिस्तान कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक़ राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने जस्टिस मलिक (55) की पदोन्नति को मंजूरी दे दी थी। अब शपथ लेने के बाद उनकी नियुक्ति प्रभावी हो गई है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज के तौर पर आएशा मलिक ने शपथ ली pic.twitter.com/g2pKK2tbMP
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 24, 2022
2012 में लाहौर हाईकोर्ट का जज नियुक्त होने वाले जस्टिस मलिक 2031 में अपनी सेवानिवृत्ति तक सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में काम करेंगी। जनवरी 2030 में अपनी वरिष्ठता के आधार पर वह चीफ जस्टिस बनने की पोजीशन में होंगी।