भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी U19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के लिए भी कुछ खिलाड़ियों को चुना है जो एनसीए जाएंगे।
नई दिल्ली: 23 दिसंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले U19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआइ ने 20 सदस्यीय टीम का चयन एशिया कप के लिए किया है। टीम के कप्तान यश ढुल्ल हैं। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी आयोजन से पहले 11 से 19 दिसंबर तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक तैयारी शिविर के लिए 25 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की है।
NEWS 🚨: India U19 squad for Asia Cup & preparatory camp announced.
More details 👇https://t.co/yJAHbfzk6A
— BCCI (@BCCI) December 10, 2021
बीसीसीआइ ने जानकारी दी है कि आइसीसी में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022, जो अगले साल जनवरी-फरवरी में वेस्टइंडीज में खेला जाना है, उसके लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनको अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी जाएगी।
BCCI announced a 20-member #TeamIndia squad for the upcoming U19 Asia Cup to be played in the UAE from December 23. pic.twitter.com/eYUJIE7BRY
— All India Radio Sports (@akashvanisports) December 10, 2021
हरनूर सिंह पन्नी, अंगकृष रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल्ल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगड बावा, राजवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल, और वासु वत्स (फिटनेस पाने के बाद) स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में बीसीसीआइ ने आयुष सिंह ठाकुर, उदय साहारन, शाश्वत डंगवाल, दानुश गोडा और पीएम सिंह राठौर को चुना है, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में तैयारी शिविर का हिस्सा होंगे।