प्रयागराज: प्रयागराज जिले में कुल 1500 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोविड-19 प्रोटोकाल के नियम का पालन करते हुए विवाह संस्कार संपन्न कराया जाएगा।
11 दिसंबर 1500 से अधिक जोड़ों के विवाह की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ये विवाह जिले में अलग-अलग स्थानों पर नगर निकाय और ब्लाक वार होगा।
समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक़ सामूहिक विवाह में एक जोड़े पर सरकार की ओर से 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें 6000 रुपये आयोजन में खर्च होते हैं। जबकि 10 हजार रुपये के उपहार वर-वधू को विवाह संपन्न होने पर उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा वधू के खाते में 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।