नयी दिल्ली : कुछ पुराने ट्वीट बताते हैं कि पराग और श्रेया बचपन के दोस्त हैं। अपने मित्र को ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनने पर श्रेया घोषाल ने बधाई दी और कहा कि उन्हें अग्रवाल पर गर्व है।
Shreya Ghoshal congratulates her friend Parag Agrawal on becoming new Twitter CEO #TwitterCEO @shreyaghoshal @paraga https://t.co/W88kURZHOt
— Dynamite News (@DynamiteNews_) November 30, 2021
श्रेया ने पराग के कार्यभार संभालने पर ट्वीट किया- ‘‘बधाई हो पराग, तुम पर गर्व है। हमारे लिए यह एक बड़ा दिन है…इस खबर से काफी खुश हूं।’’ आईआईटी-बंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कम्पनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) हैं।
श्रेया घोषाल ने मई 2010 में अग्रवाल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें ‘‘बचपन का दोस्त’’ बताया था और अपने प्रशंसकों से उन्हें ‘फॉलो’ करने की अपील की थी। इस ट्वीट के जवाब में पराग ने गायिका को धन्यवाद भी कहा था।
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ने की घोषणा की थी और कहा था कि अब अग्रवाल कंपनी के नए सीईओ होंगे।