दिल्ली: एशिया पैसिफिक सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन ACPH 2021 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉ हैदर अब्बास को इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन की फैलोशिप प्रदान की गई। माननीय कुलपति प्रोफेसर रमेश के गोयल ने डॉ हैदर अब्बास को ये फैलोशिप प्रदान की।
एसीपीएच 2021 के इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन फिज़िकल फॉर्मेट में लम्बे समय के बाद किया गया। फिज़िकल कांग्रेस का ये सम्मलेन 26 से 28 नवंबर तक चला। सम्मेलन का आयोजन प्रो एनएस वर्मा, प्रो अनुज माहेश्वरी के साथ टीम के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। ये आयोजन हेल्थकेयर के तहत जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम को बढ़ावा देने के के उद्देश्य से किया जाता है। जिसमें हेल्थकेयर से जुड़ी दुनियाभर की विशेष हस्तियां हिस्सा लेती हैं। इसके तहत एक ऐसे समाज का निर्माण करने का लक्ष्य है जहां लोग स्वस्थ और आरामदायक जीवन जी सकें।
इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन की फेलोशिप पाने वाले डॉ हैदर अब्बास को इससे पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वारियर हेल्थ आइकन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वैश्विक महामारी के समय कोरोना पीड़ितों की सेवा में अभूतपूर्व योगदान के लिए जनवरी 2021 में उन्हें ये अवार्ड स्वास्थ्य मन्त्री जय प्रताप सिंह द्वारा दिया गया था।