कोपेनहेगन: स्वीडन की संसद ने मेगदालेना एंडरसन को प्रधानमंत्री चुन लिया। इस पद तक आने वाली पहली मेगदालेना एंडरसन पहली महिला होंगी। एंडरसन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी नेता चुनी गई हैं। ये जानकारी एपी न्यूज़ एजेंसी से।
मेगदालेना एंडरसन स्टीफन लोफवेन की जगह लेंगी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जोफवेन फिलहाल कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। एंडरसन इससे पहले वित्त मंत्री थीं।
Sweden votes in Magdalena Andersson as first female PM https://t.co/XxVPfEtdL5
— BBC News (World) (@BBCWorld) November 24, 2021
स्वीडन को लैंगिक समानता के मामले में यूरोप के सबसे प्रगतिशील देशों में गिना जाता है, लेकिन अभी तक किसी महिला को देश की बागडोर नहीं सौंपी गई थी। ऐसे में इस घटनाक्रम को स्वीडन के लिये मील का पत्थर माना जा रहा है।
एंडरसन का समर्थन करने वाली निर्दलीय सांसद अमीना काकाबावेह ने संसद में अपने भाषण में कहा – ”यदि महिलाएं केवल वोट देती रहें और उन्हें सर्वोच्च पद के लिये न चुना जाए, तो लोकतंत्र पूरा नहीं हो सकता।”
एंडरसन (54) ने अपने निर्वाचन के बाद संसद में कहा, ”नारीवाद हमेशा लड़कियों और महिलाओं के पूर्ण होने के बारे में है। उनके पास भी पुरुषों और लड़कों के समान अवसर होते हैं।” उन्होंने कहा- ”मैं स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री निर्वाचित हुई हूं और जानती हूं कि हमारे देश में महिलाओं के लिये इसका क्या महत्व है।”