कानपुर 08 नवंबर: कोरोना वायरसके बाद अब उत्तर प्रदेश में जीका वायरस पेअर पसार है। यूपी के कानपुर जिले में लगातार ज़ीका वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है।
रविवार को 10 और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाये जाने पर यहाँ कुल संक्रमितों की संख्या 89 हो गई है। इससे पहले, शनिवार को जीका वायरस से 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। कन्नौज में भी जीका वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है।
10 more people have tested positive for Zika virus in Kanpur city of Uttar Pradesh. With this, the total tally has gone up to 89, Chief medical officer of Kanpur City, Dr Nepal Singh said.
(File Pic) pic.twitter.com/kzYIAfK8oB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 7, 2021
कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) नेपाल सिंह के मुताबिक, स्वास्थ्य टीम लगातार सैंपल इकट्ठा कर रही है और लोगों की जांच कर रही है। कानपुर में 23 अक्टूबर को जीका वायरस का पहला मामला वायु सेना के एक अधिकारी में मिला था। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 89 संक्रमित लोगों में 55 पुरुष हैं और 34 महिलाएं हैं। इन संक्रमितों में से 12 भारतीय वायु सेना के कर्मी हैं।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भी सदर तहसील के कपूरपुर कटरी गांव के एक 45 वर्षीय शख्स में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। पहला केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुये सीएमओ ने ग्रामीणों व संक्रमित युवक के परिवार वालों के सैम्पल जांच को भेजे हैं।