नयी दिल्ली 06 अक्टूबर : देश में पिछले 25 घंटे में कोरोना के छह हजार से अधिक मामले कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर ढाई लाख के नीचे पहुंच गई है।
इस बीच देश में मंगलवार को 59 लाख 48 हजार 360 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 92 करोड़ 17 लाख 65 हजार 405 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,833 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 हो गया है। इसी दौरान 24,770 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 31 लाख 75 हजार 656 हो गयी है। सक्रिय मामले 6,215 घटकर दो लाख 46 हजार 687 रह गये हैं। वहीं 273 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,49,538 हो गया है।
देश में रिकवरी दर 97.94 प्रतिशत पर है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.73 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 4294 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 125030 रह गयी है। वहीं 13878 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4588084 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 151 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25677 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 478 घटकर 36744 रह गये हैं जबकि 39 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139272 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2840 घटकर 6388899 रह गयी है।