नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर बीते दिनों ‘सीता’ के रोल को लेकर ट्रोल की गई थीं। इस मामले में आखिरकार करीना ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया है कि फिल्म ‘सीता’ में लीड रोल प्ले करने और किरदार के लिए मोटी फीस मांगने के बारे में उनकी उनकी क्या प्रतिक्रिया है।
करीना के बारे में बीते दिनों इस तरह की खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए 12 करोड़ रुपये फीस मांगी है। एक फ़िल्मी रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर ने इस बारे में अब अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वही मांग की है जो वे चाहती हैं। साथ ही करीना ने ये भी कहा- ‘कुछ साल पहले तक पुरुष और महिलाओं को फिल्म में बराबर सैलरी मिलने के बारे में बातें नहीं की जाती थीं। हम में से कई लोग इस बारे में खुलकर बातें कर रहे हैं।’
करीना कपूर अपनी बात में ये भी कहती हैं कि- ‘मैं ये बताना चाहती हूं कि मुझे क्या चाहिए और मुझे लगता है कि महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर सम्मान दिया जाना चाहिए।’