अजमेर 13 सितंबर : राजस्थान के अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित आस्ताने में एक नया दरवाजा खोले जाने का रास्ता साफ हो गया है।
अंजुमन मोईनिया फखरिया सैय्यद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा ने बताया कि दरगाह के अंदर आस्ताना शरीफ में अकीदतमंदों की निकासी की सुविधा के लिए नए दरवाजे का प्रस्ताव काफी समय से विचाराधीन था जिस पर कल हफ्तबारीदारान की बैठक में सहमति बन गई है और दरगाह कमेटी को भी इससे अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यह दरवाजा आस्ताना शरीफ के निकट संदलखाना मस्जिद के पास खोला जाएगा ताकि अकीदतमंद हाजिरी के बाद सरलता से आस्ताना शरीफ (मजार शरीफ) से बाहर निकल सकें। उन्होंने बताया कि जल्द ही नये दरवाजे का निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। इस निर्माण के बाद जायरीनों और अकीदतमंदों को सहुलियत रहेगी और मजार शरीफ में दबाव कम होगा। इस्लामिक कलेंडर के सफर माह पर ख्वाजा साहब की महाना छठी कल 14 सितंबर को परंपरागत तरीके से मनाई जाएगी।