ममुंबई : अभिनेता और मॉडल सिद्धार्थ शुक्ला आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अब तक पुलिस के अनुसार कोई फ़ाउल प्ले सिद्धार्थ की मौत पर सामने नही आया है। बालिका वधु से उन्हें खास पहचान मिली जिसके बाद बिग बॉस 13 की जीत ने उन्हें शोहरत की बुलंदी तक पहुँचाया।
सिद्धार्थ शुक्ला ने 2008 के शो “बाबुल का आंगन” के द्वारा अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें “लव यू जिंदगी”, “बालिका वधू” और “दिल से दिल तक” में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने रियलिटी शो “झलक दिखला जा”, “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी” और “बिग बॉस 13” में भाग लिया और विजेता रहे |
कोविड काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर गरीबों की मदद की। वे अंधेरी क्षेत्र में अकेले रहते थे। उन्हें रात को हार्ट अटैक आया और उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 40 साल के सिद्धार्थ अविवाहित थे। उनकी बहन व मां मलाड में रहते हैं।
बीएमसी के अनुसार सिद्धार्थ की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। सिद्धार्थ शुक्ला के मामले में बीएमसी हेल्थ विभाग की टीम ने कूपर अस्पताल के डीन से पूरी जानकारी ली है। कूपर अस्पताल के डीन के मुताबिक़ जब सिद्धार्थ को अस्पताल लाया गया था तो उनकी मौत हो चुकी थी। अब मेडिकल प्रोसेस के तहत उनका पोस्ट मार्टम किया जाएगा। पुलिस भी अपने स्तर पर तफ्तीश कर रही है।