भोपाल, 23 अगस्त : मध्यप्रदेश में पात्र व्यक्तियों में से लगभग 60 प्रतिशत को कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है, जबकि मात्र 12 प्रतिशत लोगों ने ही दूसरा डोज लिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सितंबर माह तक राज्य के सभी पात्र नागरिकों को कोरोना से बचाव संबंधी वैक्सीन का पहला डोज लग जाए। इसलिए ही राज्य में 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक संदेश में नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि जिन्होंने कोविशील्ड टीका लगवाया है, वे 84 दिन बाद और जिन्होंने कोवैक्सीन टीका लगवाया है, वे 28 दिन बाद दूसरा डोज अवश्य लगवाएँ।
श्री चौहान ने कहा है कि राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि सितम्बर माह तक प्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को कोविड से बचाव के लिए प्रथम डोज लग जाए। एक विशेष रणनीति के तहत यह लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान का द्वितीय चरण अगस्त माह में ही सम्पन्न करने के पीछे भी यही उद्देश्य है कि प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना का संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए नागरिक मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।
इस समय मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन के कार्य में देश में दूसरे स्थान पर है। प्रदेश में अभी तक 4 करोड़ से अधिक लोग वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज़ लगवा चुके हैं। प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए पात्र आबादी 5 करोड़ 48 लाख 90 हजार है।
मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा प्रदेश में नियमित टीकाकरण के साथ ही आगामी 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर पात्र व्यक्ति दोनों डोज अवश्य लगवाएं। टीकाकरण महाअभियान में 25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला अैर दूसरा डोज तथा 26 अगस्त को दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा।
श्री चौहान ने सभी कोरोना वॉलेंटिंयर्स, जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरुओं, समाज सेवियों, विभिन्न संगठनों सहित आमजन से अपील की है कि वे टीकाकरण महाअभियान में अपना पूरा सहयोग देकर इसे पूर्ण रूप से सफल बनाएँ।
श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीन कोरोना के विरुद्ध मजबूत सुरक्षा चक्र है। उन्होंने वैज्ञानिकों के हवाले से बताया कि वैक्सीन कोरोना के विरूद्ध 93 प्रतिशत सुरक्षा देता है। परन्तु इसके लिए वैक्सीन के दोनों डोज निर्धारित समयावधि में लगवाना जरूरी है। यह वैक्सीन तभी पूरी तरह प्रभावी होगा, जब इसके दोनों डोज लिए जाएँ।
श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिक सभी नागरिकों को शीघ्र अतिशीघ्र वैक्सीन लगवाने की है और इसलिए महाअभियान को सफल बनाने के लिए 24 अगस्त को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक स्थगित कर सभी मंत्रियों को अपने प्रभार के जिलों में 25 और 26 अगस्त के वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।