नई दिल्ली: बीती रात अभिनेता अनुपम श्याम का निधन हो गया। अनुपम श्याम मुंबई के लाइफलाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल में चार दिन से भर्ती थे। उनकी मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर बताया जा रहा है।
निधन की खबर मिलते ही एक्टर यशपाल शर्मा अस्पताल पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे पता चला की उनका निधन हो गया। उन्हें हाई ब्लड शुगर की समस्या थी और वो अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग के दौरान इंजेक्शन लिया करते थे।’
अनुपम श्याम के शव को न्यू दिंडोशी म्हाडा कॉलोनी वाले घर में रखा गया और उनका अंतिम संस्कार हब मॉल के सामने स्मशान घाट पर किया जाएगा। अभिनेता को टेलीविजन और फिल्मों में कई लोकप्रिय किरदारों के लिए जाना जाता है.
अभिनेता अनुपम श्याम को ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह की भूमिका निभाने के बाद खूब पॉपुलैरिटी मिली। फिलहाल, वो ‘प्रतिज्ञा 2’ में काम कर रहे थे। ‘क्योंकी, जीना इसी का नाम है’, ‘अमरावती की कथायें’, ‘हम ने ली है शपथ’ और ‘डोली अरमानों की’ में उनका अभिनय यादगार है।
अनुपम श्याम ने ‘परजानिया’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘लगान’, ‘दिल से’, ‘नायक: द रियल हीरो’ और ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।